डॉ.शरद जोशी ने पत्नी की स्मृति में आयोजित कराई प्रतियोगिताएं, विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत, फुंगर के स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
चम्पावत। शनिवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुंगर के प्रांगण में डॉ.शरद चंद्र जोशी निवासी ग्राम पैती की ओर से अपनी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती दीपा जोशी की स्मृति में प्राथमिक एवं हाईस्कूल स्तर के छात्र छात्राओं को विभिन्न आयु वर्गों की प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्राथमिक वर्ग में हिंदी तथा अंग्रेजी की सुलेख प्रतियोगिता तथा हाईस्कूल स्तर पर निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 5000, 3000 एवं 2000 नगद धनराशि प्रदान की की गई।
डॉ. जोशी ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिताएं प्रत्येक वर्ष विद्यालय में आयोजित की जाएंगी। जिससे गरीब प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फुंगर संगीता कुमारी ने की। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य सरिता बोरा, बीडीसी सदस्य निर्मला धामी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद सामंत, पूर्व चेयरमैन प्रकाश तिवारी, बंशीधर फुलारा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश गिरी गोस्वामी एवं डॉ. भुवन चंद्र जोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुंगर एवं प्राइमरी पाठशाला सल्ला के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं में मिष्ठान वितरण किया गया। प्रधानाध्यापिका प्रेमा भट्ट एवं प्रधानाचार्य सौदान सिंह वर्मा ने अतिथियों एवं पैती के जोशी परिवार का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में अतिथियों एवं विद्यालयों के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. तिलकराज जोशी, बबीता सिंह, मनमोहन सिंह बोहरा, बलवंत सिंह धामी, शंकर बोहरा, प्रकाश सिंह, त्रिलोक जोशी, रघुवर सिंह धामी, विजय जोशी, कपिल जोशी, मयंक जोशी, नीरज जोशी आदि मौजूद रहे।
इन बच्चों ने जीती प्रतियोगिताएं…
सीनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 10 की अनामिका, कक्षा 10 की कालज भट्ट व कक्षा नौ की विनीता बोहरा, जूनियर वर्ग की चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सात के सुमित कुमार व कक्षा छह की गरिमा भट्ट, सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की काजल, कक्षा नौ की निशा बोहरा व कक्षा 10 की भावना बोहरा एवं जूनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में कक्षा सात की गुंजन पांडेय, कक्षा आठ की निकिता जोशी व कक्षा छह के शिवेश ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।