जनपद चम्पावत

चम्पावत # सीमांत में गहराया पेयजल संकट, सुबह शाम एक-एक घंटे के लिए खोले जा रहे हैं नौलों के ताले

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सीमांत क्षेत्र तामली में पिछले 20 दिनों से पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीण नौलों और गधेरों पर पेयजल के लिए निर्भर हैं। ग्रामीणों को पानी भरने के लिए दूर न जाना पड़े, इसलिए नौलों पर ताले लगाए गए हैं। इन्हें सुबह और शाम एक-एक घंटे के लिए खोला जा रहा है। इस कारण क्षेत्र की तीन हजार से अधिक की आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर तामली ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है, लेकिन पूर्व में बिछाई गई पेयजल लाइन में पानी नहीं आ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पेयजल निगम ने सुधारने के लिए पुरानी लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। ग्रामीण राजेश पांडेय, महा सिंह, देवेंद्र जोशी, प्रहलाद सिंह, ग्राम प्रधान सरिता देवी, नवीन जोशी, राजेश सिंह, प्रकाश जोशी ने बताया कि पुरानी पेयजल लाइन टूटने से गांव में पानी नहीं आ पा रहा है। पिछले 20 दिनों से ग्रामीण नौले, गधेरे से पानी भर रहे हैं। उन्होंने शीघ्र पुरानी पेयजल लाइन सुधारने की मांग की है। वहीं विभाग के अपर सहायक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि तामली ग्राम समूह पंपिंग योजना पर काम चल रहा है। इसमें पुरानी लाइन की मरम्मत का कार्य भी शामिल है। शीघ्र ही गांव में पेयजल व्यवस्था सुचारु कर दी जाएगी।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड