चम्पावत जिला मुख्यालय में आज से हर दिन नहीं मिलेगा पेयजल, इस तरह होगा वितरित
चम्पावत। गर्मी बढ़ने के साथ ही जिला मुख्यालय में पेयजल किल्लत भी बढ़ने लगी है। इस वजह से आज 13 अप्रैल से चम्पावत शहर के लोगों को हर रोज पानी नहीं मिलेगा। अब लोगों को नलों से एक दिन छोड़ पेयजल की आपूर्ति होगी। चम्पावत शहर को इस वक्त एक-चौथाई पानी मिल पा रहा है। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता परमानंद पुनेठा ने बताया है कि चम्पावत शहर को रोजाना 23.60 लाख लीटर की जरूरत है, लेकिन उपलब्धता सिर्फ साढ़े छह लाख लीटर (27.54 प्रतिशत) है। 11 जल स्रोतों में करीब 17 प्रतिशत तक की कमी आ गई है। विभाग का कहना है कि व्यवस्था बनाने के लिए अब एक दिन छोड़ पेयजल मिलेगा। साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के लिए पेयजल लाइनों का मुआयना कर लीकेज को तुरंत ठीक करने के लिए टीम बनाई है।
अप्रैल में इस तरह से वितरित होगा पेयजल:
विषम तिथि: — तल्लीहाट, बालेश्वर, भैरवां, ललुवापानी, जीजीआईसी क्षेत्र, शांत बाजार भेट्टी, मादली, मांजगांव और लघु सिंचाई कार्यालय की तरफ।
सम तिथि : — मेलाकोट, माजबुंगा, मल्लीहाट, एसबीआई वाली गली, गिरि चक्की की तरफ, टीआरसी के पास, राय गली, तहसील क्षेत्र, त्यारकूड़ा और कनलगांव क्षेत्र।