टनकपुर : अमरू बैंड के समीप वाहन खाई में गिरा, दिल्ली निवासी चालक की मौत

टनकपुर/चम्पावत। चम्पावत-टनकपुर एनएच पर अमरूबैंड के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा आज 15 मई गुरुवार को हुआ। हादसे में वाहन चालक की मृत्यु हो गई। वाहन दिल्ली नंबर का है। जिला आपदाकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार वाहन चालक दिल्ली का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को वाहन संख्या DL1LAM/ 8241 टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरू बैंड के समीप अज्ञात कारणों के चलते खाई में गिर गया। बताया गया है कि जिसमें घायल वाहन चालक को एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार मृतक की पहचान आदेश पुत्र सुरेश निवासी बी 17 गली नंबर 09 वैस्ट करावल थाना करावल नार्थ ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। बताया गया है कि दुर्घटना के संबंध में सूचना वाहन स्वामी आकाश पचौरी को दे दी गई है।

