कार खाई में गिरने से चालक मामूली घायल
लोहाघाट रोड में पुनेठी के समीप एक कार खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक घायल हो गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई।
कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया है कि शुक्रवार अपरान्ह करीब तीन बजे लोहाघाट जा रही बगैर नंबर की एक कार पुनेठी के समीप 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कार चालक जगत सिंह बिष्ट मामूली रूप से घायल हो गए। कार चालक को जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि मीना बाजार लोहाघाट निवासी जगत सिंह बिष्ट टनकपुर ट्रेजरी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि जगत सिंह टनकपुर से लोहाघाट जा रहे थे। दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। जगत सिंह वाहन में अकेले थे।
