नेशनल हाईवे पर बेलखेत के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचा चालक

चम्पावत। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। बेलखेत के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

चल्थी चौकी प्रभारी निर्मल सिंह लटवाल ने बताया है कि बेलखेत के पास टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण कार्य में लगी आरजीबीएल कंपनी का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया। समय रहते ट्रक चालक ने छलांग लगा दी और उसे मामूली खरोंच आई और बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
