रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात! विहिप नेता के घर के बाहर लगाई आग, मां-बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास

रामनगर में वीएचपी नेता के घर के बाहर आग लगाने और फिर मां बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया


रामनगर/नैनीताल। रामनगर में कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर पेट्रोल डाल आग लगाने और घर से बाजार जा रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल फेंककर आग लगाने का आरोप लगा है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
आरोप है कि रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी में कुछ नशेड़ी युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक घर के आगे पेट्रोल डालकर आग लगाकर दहशत पैदा करने की कोशिश की। इसके बाद इलाके में रहने वाली महिला और उनकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने बेटी के साथ भागकर किसी तरह जान बचाई। इस उत्पात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिषद के कार्यकर्ता इस प्रकार की गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।
घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया है कि मामले में महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। जो भी आरोपी हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। इस प्रकार की गतिविधि करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।
