जनपद चम्पावतटनकपुर

नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाई जाएगी पाबंदी : कोतवाल

ख़बर शेयर करें -
पत्रकार वार्ता करते टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह।

टनकपुर। नवागत कोतवाल हरपाल सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार, साइबर क्राइम व अन्य तरह के अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। रविवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता करते हुए कोतवाल सिंह ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल मंदिर, मस्जिद कमेटी, होटल, टैक्सी व शक्तिमान एसोसिएशन के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं व कानून व्यवसथा को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ रहा नशे का कारोबार चिंता का विषय है। इस पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। साइबर क्राइम रोकने के साथ ही अन्य तरह के अपराधों की रोकथाम, महिला सुरक्षा, क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर भी उनका फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी समय में होने वाला पूर्णागिरि मेला व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना चुनौती रहेगी, लेकिन क्षेत्र की जनता और स्थानीय संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित कर मेला व चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाएंगे। इस मौके पर एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत आदि मौजूद रहे।

नशा तस्करों पर कसेंगे शिकंजा : एसओ
थाना लोहाघाट में नव नियुक्त एसओ जसवीर चौहान ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। थाना लोहाघाट में एसओ मनीष खत्री की विदाई और एसओ जसवीर चौहान का स्वागत किया गया। रविवार को पत्रकार वार्ता पर एसओ चौहान ने कहा कि नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर पूरा जायजा लिया जा रहा है। जाम लगने वाले स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों, टैक्सी यूनियन, नगर पंचायत के साथ बैठक की जाएगी।

Ad