नवीनतम

चम्पावत जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई, नए एसपी ने प्राथमिकता गिनाईं, आप भी सुनें क्या कहा एसपी देवेंद्र पींचा ने …

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चम्पावत जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की खैर नहीं। चम्पावत के नवागत एसपी देवेंद्र पींचा ने साफ शब्दों में कहा है कि नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा है कि नशीले पदार्थों की जिले में होने वाली तस्करी को रोकने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। अगर जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी में कोई भी पकड़ा गया तो उसके​ खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। चम्पावत पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को देवेंद्र पींचा मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी रोकना उनकी पहली प्रा​थमिकता है। इसको लिए कठोर से कठोर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में आ चुके युवाओं को काउंसलिंग के जरिये मुख्य धारा में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी शहरों की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए सभी के सहयोग से सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। एसपी पींचा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर विशेष रणनीति के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने नेपाल सीमा से होने वाली सामानों की तस्करी व मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एंटी ह्यमैन ट्रेफिकिंग सेल को और अधिक सक्रिय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बगैर किसी दबाव के कार्य किया जाएगा।