चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों को किसी भी दशा में न छोड़ा जाए: एसपी

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत में एसपी ने ली पुलिस की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, एसआई ललित पांडेय चुने गए Best Employee of the month

चम्पावत। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस मुख्यालय और रेंज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शत-प्रतिशत कार्यवाही करने के निर्देशित दिए। मंगलवार को जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मियों की मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी, सम्मेलन में उन्होंने ये निर्देश दिए। जुलाई में सराहनीय कार्य के लिए नागरिक पुलिस के उप निरीक्षक ललित पांडेय को Best Employee of the month JULY के पुरस्कार से नवाजा गया। ड्यूटी के दौरान अहम भूमिका निभाए जाने और ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मियों को नकद पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में पिछले महीनों में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी में दिए गए दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गई। सभी अधिकारी-कर्मियों से उनकी निजी, पारिवारिक व अन्य प्रकार की समस्याओं की जानकारी ले समाधान किया गया। एसपी अजय गणपति ने सराहनीय कार्य करने, पूरी निष्ठा, अनुशासन व ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने-बेचने वाले, नशे का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, क्षेत्र में सुरागरसी-पतारसी कर ड्रग्स/स्मैक की तस्करी करने वालों की जानकारी कर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियो को किसी भी दशा में नहीं छोड़े जाने, गुंडा, गैंगस्टर, 107/116 CRPC, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW नोटिस को शत-प्रतिशत तामील कराये जाने, साइबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग दर्ज करने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने, अधिक से अधिक ई-चालान करने, लंबित मालों का निस्तारण कराए जाने, लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच शीघ्र पूर्ण करने व समस्त पोर्टलों पर शत-प्रतिशत कार्यवाही करने की हिदायत दी गई।

मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सिटीजन पोर्टल, आईसीजीएस, क्राई-मेक, उत्तराखंड पुलिस एप जीआईएस पोर्टल व समस्त IIF-1 IIF -10 तक समस्त फॉर्म भरे जाने था बीट बुक पर शत प्रतिशत कार्यवाही करने, डीसीआरबी के पोर्टल -जीप नेट, मिशन वात्सल्य, प्रतिबिम्ब ऐप, फार्म F (NDPS) साईबर के समस्त पोर्टल साइबर पुलिस पोर्टल, साइबर सेफ, संयोग पोर्टल तथा सर्विलांस के पर शत प्रतिशत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

गोष्टी के दौरान विभिन्न पोर्टलों के विषय में दिया गया प्रजेंटेशन

01- प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन – मिशन संवाद / फिटनेश कार्ययोजना में प्रजेंटेशन दिया गया ।
02- निरीक्षक यातायत – ट्रैफिक से सम्बन्धित कार्य/ एप्लीकेशन / फार्म / e-DAR में प्रजेंटेशन दिया गया ।
03- प्रभारी निरीक्षक चम्पावत – सीएम हैल्पलाईन / जनसमर्पण एप/ गुमशुदगी पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया गया ।
04- प्रभारी निरीक्षक लोहाघाट – ई0बीट बुक पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया गया ।
05- प्रभारी निरीक्षक टनकपुर – फील्ड यूनिट / FSL में प्रजेंटेशन दिया गया ।
06- थानाध्यक्ष बनबसा – ई0 साक्ष्य पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया गया ।
07- थानाध्यक्ष पंचेश्वर – CCTNS पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया गया ।
08- उ0नि0 श्री मनीष खत्री – साइबर पोर्टल में प्रजेंटेशन दिया गया
09- उ0नि0 श्री सोनू सिंह – एएनटीएफ में प्रजेंटेशन दिया गया

गोष्टी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन होने पर पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करने वाले जनपद के 32 पुलिस अधिकारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

माह जुलाई में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित अधिकारी / कर्मचारीगण

01- उ0नि0 ना0पु0 ललित पाण्डेय (Best Employee of the month July 2025)
02- अ0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत,
03- अ0उ0नि0 स0पु0 दीवानी राम
04- अ0उ0नि0 स0पु0 प्रेम राम ,
05- हे0का0 33 ना0पु0 दलवीर सिंह ,
06- हे0का0 भुपेन्द्र सिंह
07- म0का0 95 ना0पु0 रेखा भट्ट
08- म0का0 60 बीना रावत
09- हो0गा0 ज्योति गोस्वामी
10- हो0गा0 प्रिंयका पचौली
11- हो0गा पूजा कालाकोटी
12- हो0गा0 कविता बोहरा
13- हो0गा0 कंचन नेगी

सराहनीय विवेचनात्मक कार्यवाही / प्रभावी पैरवी हेतु सम्मानित अधि0गण
01- विद्याधर जोशी, डी0जी0सी0
02- कुन्दन सिंह राणा, ए0डी0जी0सी0
03- निरीक्षक दीवान सिंह ,
04- उ0नि0 सुमन पंत
05- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह खड़ायत
06- उ0नि0 ना0पु0 मनीष खत्री
07- उ0नि0 पिंकी धामी
08- उ0नि0 राधिका भण्डारी

अपराध गोष्ठी सीओ शिवराज सिंह राणा, निरीक्षक अभिसूचना इकाई कृष्ण सिंह मेहता, आरई भगवत सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक यातायात हयात सिंह, निरीक्षक दूरसंचार विजय सिंह अधिकारी, निरीक्षक दिवान सिंह जलाल, रीडर, मनीष खत्री प्रभारी साइबर सैल/मीडिया सैल, सोनू सिंह प्रभारी एएचटीयू सहित समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /एस0ओ0जी0/शाखा प्रभारी जनपद चंपावत तथा पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Ad