नशे में धुत युवकों ने पुलिस कर्मियों से की मारपीट, दो युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़ से घाट जाने वाले नेशनल हाईवे में सङक किनारे घायल पाए दो युवकों को उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों से युवकों के दोस्तों ने न केवल गाली-गलौच की, बल्कि मारपीट भी कर दी। कोतवाली पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक उप निरीक्षक अनिल कुमार कोतवाली पिथौरागढ़ की पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। जब वह पिथौरागढ़-घाट मार्ग स्थित विजडम तिराहे से लगभग 100 मीटर आगे ऐंचोली की तरफ पहुँचे तो सड़क पर दो व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े थे । पुलिस कर्मियों ने दोनों को सरकारी वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल पहुँचाया। तभी दो लोग आए जो शराब के नशे में धुत थे। खुद को घायल युवकों का दोस्त बता रहे थे। एक घायल व्यक्ति अपना नाम पता नही बता पा रहा था। मौके पर आये उसके दोस्तों से घायल का नाम पता पूछने पर उनके द्वारा कुछ भी बताने से मना कर दिया, इतना ही नहीं, जिला अस्पताल में ड्यूटी में मौजूद कर्मियों से बहस करने लगे। पुलिस कर्मियों के समझाने पर दोनों व्यक्ति पुलिस कर्मियों से मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति मौका पाकर भाग गया। दूसरे व्यक्ति मनोज चन्द पुत्र बलवीर चन्द निवासी बमनथल पट्टी ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ उम्र 32 वर्ष हाल निवासी दाडिमखोला एचोली को पुलिस कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 186/332/353/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। भागे हुए अभियुक्त सुनील सिंह खनका पुत्र इंद्र सिंह खनका निवासी बमनथल पट्टी ग्यारहदेवी पिथौरागढ़ उम्र 35 वर्ष हाल निवासी दाडिमखोला एचोली को भी पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, जावेद हसन,अनिल कुमार, कांस्टेबल कुन्दन सिंह, कमल सिंह, मदन मोहन शामिल थे।