नवीनतमहादसा

साइकिल सवार डीएसपी को कार ने मारी टक्कर, मौत हुई, रोजाना चलाते थे 50 किमी साइकिल

ख़बर शेयर करें -

फतेहाबाद/हिसार (हरियाणा) साइकिलिंग के शौकीन रहे रतिया के डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई की सड़क हादसे में जान चली गई। अग्रोहा के पास वैगन आर की टक्कर लगने से डीएसपी चंद्रपाल का शनिवार शाम को निधन हो गया। डीएसपी चंद्रपाल में साइकिलिंग को लेकर जबरदस्त जुनून था। वह रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चलाते थे और लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग के लिए जागरूक करते थे। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में होनी थी।
करीब 53 साल के डीएसपी चंद्रपाल साइकिल चलाते हुए कभी हिसार तो कभी सिरसा तक जाते थे। शनिवार को भी वह रतिया कार्यालय से काम निपटा कर साइकिलिंग करते हुए हिसार के लिए निकले थे और अग्रोहा के पास कार चालक ने टक्कर मार दी। डीएसपी चंद्रपाल के पास पहले ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार था। 29 जनवरी को ही उन्हें रतिया के डीएसपी का चार्ज दिया गया था। डीएसपी चंद्रपाल मूलरूप से फतेहाबाद के गांव झलनियां के निवासी थे। फिलहाल वह फतेहाबाद पुलिस लाइन में रह रहे थे, जबकि परिवार हिसार के आजाद नगर स्थित घर में रहता है। डीएसपी चंद्रपाल फिलहाल रतिया के डीएसपी पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 29 जनवरी को ही रतिया डीएसपी के तौर पर अपना पद ग्रहण किया था। दिवंगत चंद्रपाल के दो बेटे हैं, दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं।

एक महीने में पूरी की थी 10 हजार किलोमीटर की यात्रा
डीएसपी चंद्रपाल का साइकिलिंग के प्रति जोश इस कदर था कि वह दूर दराज के इलाकों में भी साइकिल पर चले जाते थे। करीब तीन महीने पहले उन्होंने एक महीने के दौरान 10 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने वैष्णो देवी, सालासर, मुकाम धाम, पोखरण, लोंगोवाल, जैसलमेर व जयपुर जैसे रमणीय व धार्मिक स्थलों की यात्रा साइकिल पर ही की थी।

एएसआई के तौर पर शुरू किया था सफर
डीएसपी चंद्रपाल 1994 में एएसआई के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। इस दौरान वह प्रदेश के अनेक हिस्सों में अपनी सेवाएं देते रहे। सरकार ने उनको 2013 में डीएसपी के तौर पर पदोन्नति दी थी। वह फिरोजपुर झिरका के भी डीएसपी रह चुके हैं। डीएसपी चंद्रपाल के निधन से पूरा गांव शोक संतप्त है।

डीएसपी की साइकिल को टक्कर मारने वाली कार तक पहुंचने के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी पुलिस
डीएसपी चंद्रपाल की साइकिल को टक्कर मारने के आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं। अग्रोहा शहर से लेकर टोल प्लाजा तक के सभी कैमरे जांचे जाएंगे। हिसार पुलिस की टीम रविवार को रिकॉर्ड खंगालेगी। डीएसपी के शव का पोस्टमार्टम भी आज कराया जाएगा। डीएसपी चंद्रपाल की मौत के बाद मौके पर पहुंचीं फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज भी पहुंचीं। उन्होंने हिसार पुलिस के डीएसपी रोहताश कुमार को इस मामले में त्वरित जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि डीएसपी की साइकिल को टक्कर मारने वाली गाड़ी की तुरंत पहचान की जाए। दुकानों, होटलों, मकानों के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज लें। टोल प्लाजा से भी सीसीटीवी फुटेज लेकर कार की पहचान करें। पुलिस को मौके से डीएसपी चंद्रपाल की साइकिल, उनका हेलमेट करीब दस से बीस फीट दूर तक पड़े मिले हैं, उससे अंदाज लगाया जा सकता है कि टक्कर मारने वाली गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। उनका हेलमेट हाईवे पर दूसरी साइड जा गिरा था। डीएसपी कई फीट उछल कर गिरे थे।