टनकपुर

एनएच बाधित होने के चलते बीएड परीक्षार्थियों के लिए टनकपुर में बनाया गया आपातकालीन परीक्षा केंद्र

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कल रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा। इसके चलते बीएड की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह पांच बजे परीक्षा देने जा रहे कुछ अभ्यर्थी एनएच बाधित होने के चलते परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे अभ्यर्थियों ने दूरभाष के माध्यम से सोबन सिंह जीना विवि के उच्चाधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर अपने परीक्षा केंद्र का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय टनकपुर कराया गया। इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग में फंसे अभ्यर्थियों ने बीएड प्रवेश परीक्षा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में दी। बीएड परीक्षा के लिए जनपद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें कुल परीक्षार्थियों 526 में मे से 333 (63.31 प्रतिशत) ने परीक्षा दी। मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज के केंद्र प्रभारी डॉ. गिरीश पचौली ने बताया कि चम्पावत केन्द्र में 386 में 277, राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के डॉ एस कटियार ने बताया कि टनकपुर केंद्र में 140 में से 56 ने परीक्षा दी। जिनमें से 5 परीक्षार्थी मां पूर्णागिरि बीएड कॉलेज के थे।