चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

भारी मलवा आने से लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच पर करीब ढ़ाई घंटे बाधित रहा यातायात, तमाम यात्री फंसे और हुई फजीहत

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। लोहाघाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज गुरुवार को करीब ढ़ाई घंटे तक यातायात बाधित रहा। एनएच पर लोहाघाट से घाट के बीच च्यूरानी के पास भारी मलबा और बोल्डरों से एनएच पर जाम लग गया। जाम में सौ से अधिक वाहन फंसे रहे। वाहनों में सवार सैकड़ों लोगों को इस वजह से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक एनएच पर चूयूरानी के पास बृहस्पतिवार को भारी मात्रा में मलबा आने से करीब 12.50 बजे से 3.05 बजे तक आवागमन बाधित रहा। पिथौरागढ़ से लोहाघाट आ रहे पॉलीटेक्निक के कई छात्रों का कहना था कि ढाई मिनट में पहाड़ी दरकने से मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। मशीनों के जरिए मलबा हटा मार्ग को खोला गया। लेकिन वाहनों की लंबी कतार के चलते आवाजाही पौने चार बजे बाद सुचारु हो सकी। बताया जा रहा है कि भारी बारिश से निर्माणाधीन ओखलंज सड़क का मलवा एनएच में आ गया जिस कारण एनएच पर यातायात बाधित हो गया। एनएच बंद होने की सूचना पर एनएच विभाग की मशीनें रोड को खोलने में जुट गईं।

Ad
Ad Ad Ad