मौसम विभाग के अलर्ट के चलते लोगों को पूर्णागिरि क्षेत्र खाली करने के निर्देश, शाम छह बजे बाद एनएच भी रहेगा बंद
टनकपुर। मौसम विभाग ने आज से लेकर 19 अक्टूबर तक भारी बारिश की आशंका जताई है। चम्पावत जिले में भी अतिवृष्टि हो सकती है। इसको लेकर प्रशासन ने पूर्णागिरि क्षेत्र में रह रहे लोगों को क्षेत्र से तत्काल बाहर निकलने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर को 2013 की तरह भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं
1… श्री पूर्णागिरी यात्रा को तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है माता पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र में वर्तमान में जो भी श्रद्धालु एवं स्थानीय निवासी हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से क्षेत्र से बाहर निकलने के निर्देश दिए गए हैं।
2… शारदा नदी के तटीय क्षेत्र में बसे गांवों एवं sharda घाट को तत्काल प्रभाव से खाली कर प्रशासन द्वारा स्थापित राहत केंद्रों में पहुंचाया जाएगा।
3… शाम 6:00 बजे के बाद ककराली गेट से NH बंद किया जाता है।
4- शारदा नदी अथवा किसी भी नदी या नाले में खनन कार्य कदापि ना करें।