चम्पावत में एसपी ने ली क्राइम मीटिंग, अधिनस्तों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, छह पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
चम्पावत। एसपी देवेंद्र पींचा ने शुक्रवार को अधिनस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मासिक अपराध गोष्ठी/ सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों को चलाये जा रहे अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, भांग की खेती का अधिक से अधिक विनिष्टीकरण किए जाने समेत विभिन्न निर्देश दिए। बैठक के दौरान छह पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।
गोष्ठी में पूर्व माह में मासिक अपराध गोष्ठी में दिये गये दिशा-निर्देशों की समीक्षा की गयी। इसके बाद उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से उनकी निजि, पारिवारिक अन्य प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी की और बतायी गयी समस्याओं का समाधान किया गया। गोष्ठी के दौरान पिछले विगत माह में अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छे/सराहनीय कार्य कर अहम भूमिका निभाये जाने तथा ड्यूटी के दौरान सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य करने वाले 06 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बैठक में सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना/शाखा प्रभारीयों को पुलिस मुख्यालय व रेन्ज स्तर पर चलाये जा रहे अभियानों में शतप्रतिशत कार्यवाही करने, यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सुरागरसी-पतारसी कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने, भांग की खेती का अधिक से अधिक विनिष्टीकरण किए जाने, नशे से लोगों को बचाये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किए जाने, गौरा शक्ति एप में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराए जाने, बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदार सत्यापन अधिक से अधिक किए जाने, पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने, NBW/नोटिस को शत-प्रतिशत समय से तामील कराये जाने, साईबर अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग पंजीकृत किए जाने, सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत ऑनलाईन जी0डी0/ सभी पोर्टलों को शतप्रतिशत किये जाने, लम्बित मालों का निस्तारण शीघ्रकराये जाने, लम्बित अभियोंगो/ विवेचनाओं / शिकायती प्रार्थना पत्रों की जाँच शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में सीओ चम्पावत विपिन चन्द्र पन्त, सीओ ऑपरेशन विवेक सिंह कुटियाल, प्रतिसार निरीक्षक महेश चन्द्रा, सुंदर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, वाचक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष /शाखा प्रभारी जनपद चंपावत सहित पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की सूची –
है0कानि0 54 ना0पु0 सुरेन्द्र कुमार, थाना लोहाघाट
कानि0 272 ना0पु0 जीवन सिंह सौन हाइवे पैट्रोल युनिट
कानि0 133 ना0पु0 खीम सिंह, थाना बनबसा
कानि0 120 ना0पु0 सुरेश बाबू, थाना टनकपुर
कानि0 194 ना0पु0 सूरज कुमार,एसओजी
फायरमैन 288 रवीन्द्र कुमार, फायर स्टेशन टनकपुर