चम्पावत : स्वाला डेंजर जोन के चलते एनएच पर बड़े वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित, जानें कहां से कहां डायवर्ट किया गया है यातायात…
चम्पावत। शुक्रवार को लगातार हुई बारिश का असर शनिवार को भी देखने को मिला। टनकपुर चम्पावत एनएच पर डेंजर जोन स्वाला में शनिवार को भी लगातार भारी मात्रा में मलवा आता रहा। जिससे दिनभर यातायात बाधित रहा। शाम को भारी मशक्कत के बाद किसी तरह छोटे वाहनों के लिए सड़क को खोला जा सका। स्वाला डेंजर जोन में सड़क बड़े व मालवाहक वाहनों की आवाजाही के लिए सुरक्षित नहीं है। यहां पर जानमाल का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए पुलिस ने बड़े व मालवाहक वाहनों के लिए नया यातायात प्लान तैयार किया है। वहीं बड़े व माल वाहक वाहनों को चम्पावत की ओर बनलेख के पास रोका जाएगा, जबकि टनकपुर की ओर ककराली गेट पर रोका जाएगा।
एसपी अजय गणपति ने बताया है कि स्वाला डेंजर जोन में भारी बोल्डर आ जाने के कारण, सड़क सुधारिकरण कार्य प्रचिलित होने तथा आमजनमानस व यात्रियों के जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिगत टनकपुर-चम्पावत-पिथौरागढ, पिथौरागढ- चम्पावत –टनकपुर, मैदानी क्षेत्र तथा मैदानी क्षेत्र से पिथौरागढ , चम्पावत आने वाले बड़े /छोटे वाहनों हेतु यातायात प्लान का पालन कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
बड़े वाहन/भारवाहक वाहन हेतु निर्देश
- चम्पावत से टनकपुर जाने वाले बड़े वाहन बनलेख से आगे नहीं छोड़े जायेगें
- टनकपुर से चम्पावत आने वाले बड़े वाहन ककरालीगेट से आगे नहीं छोड़े जायेगें।
जनता से अपील …
- अनावश्यक यात्रा से बचें।
- अति आवश्यक स्थिति में ही यात्रा करें और प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
- वर्षा और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें।
अति आवश्यक स्थिति में निम्न डाइवर्जन रूट का पालन करें…
छोटे वाहनों हेतु डाइवर्जन रूट-
- टनकपुर से चम्पावत आने वाले छोटे वाहन अमोड़ी-सिप्टी-बनलेख होते हुए चम्पावत आयेगें।
- चम्पावत से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन बनलेख-सिप्टी-अमोड़ी होते हुए टनकपुर जायेगें।
बड़े वाहनों हेतु डाइवर्जन रूट-
- पिथौरागढ –मैदानी क्षेत्र/टनकपुर को जाने वाले बड़े वाहन
घाट-दन्या-अल्मोड़ा-हल्द्वानी - घाट- देवीधुरा-शहरफाटक-हल्द्वानी से होते हुए जायेंगे
- मैदानी क्षेत्र से पिथौरागढ/चम्पावत आने वाले बड़े वाहन
-हल्द्वानी-अल्मोड़ा-दन्या-घाट - हल्द्वानी-शहरफाटक-देवीधुरा-घाट होते हुए आयेगें
- टनकपुर से चम्पावत आने वाले बड़े वाहन हल्द्वानी-शहरफाटक-देवीधुरा होते हुए चम्पावत आयेंगे
-चम्पावत –टनकपुर जाने वाले बड़े वाहन देवीधुरा-शहरफाटक-हल्द्वानी होते हुए टनकपुर जायेंगे।
आपातकालीन संपर्क नंबर –
- पुलिस कंट्रोल रूम:-112, 9411112984, 05965,230276
- आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895