चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत : डीएम की पहल से पर हुआ 25 वर्षों पुराने भूमि विवाद का शांतिपूर्ण समाधान

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में फुलारागांव में लगभग 25 वर्षों से चले आ रहे भूमि विवाद का समाधान किया गया। विवाद कुल 205 नाली भूमि के बंटवारे को लेकर चचेरे भाइयों हरिजात फुलारा और हरिदत्त फुलारा व अन्य के बीच उत्पन्न हुआ था।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने दोनों पक्षों से संवाद कर उन्हें समझाया कि भूमि विवाद के चलते मतभेद हो सकते हैं, परंतु आने वाली पीढ़ी और बच्चों के मन में एक-दूसरे के प्रति विपरीत दृष्टिकोण पैदा न हो, जिससे वे अपनों से दूर न हो जाएँ। इस संवेदनशील पहल के बाद दोनों पक्षों ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठकर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान करने पर सहमति व्यक्त की। सहमति के अनुसार एक पक्ष दूसरे पक्ष को मकान निर्माण हेतु 2 नाली भूमि देगा, जबकि इसके एवज में 6 खेत प्रदान किए जाएंगे।

Ad

बैठक में दोनों पक्षों के प्रतिनिधि हरिदत्त फुलारा, पूरन फुलारा, लक्ष्मी दत्त, भुवन दत्त, दीपक फुलारा सहित अन्य उपस्थित थे। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, तहसीलदार बृजमोहन आर्या और पटवारी चन्द्रशेखर पंत भी उपस्थित रहे और समाधान प्रक्रिया को सुनिश्चित किया। दोनों पक्षों ने जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और निष्पक्ष निर्णय की सराहना करते हुए लंबे समय से चले आ रहे विवाद को निपटाने हेतु धन्यवाद व्यक्त किया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि आपसी सहमति एवं संवाद के माध्यम से विवादों का समाधान समाज में सौहार्द और विश्वास की भावना को मजबूत करता है।