टनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में जल भराव होने पर प्रशासन ने चलाया जल निकासी अभियान

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर एवं बनबसा क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण जल भराव की स्थिति पैदा होने लगी है। आज राजस्व विभाग एवं सिंचाई, नगरपालिका द्वारा जल भराव वाले क्षेत्रों से जल निकासी के लिए जिलाधिकारी नवनीत पांडे और एसडीएम आकाश जोशी के निर्देश पर तहसीलदार जगदीश गिरी ने नेतृत्व में गठित टीम ने निरीक्षण कर जेसीबी के माध्यम से नालियों का निर्माण करने के साथ ही ह्यूम पाइप डलवाए। वहीं नगर क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के द्वारा बंद नालियों की तली झाड़ सफाई अभियान चलाया गया।

उधर, बनबसा क्षेत्र में स्ट्रॉंग फार्म, मीना बाजार, स्पोर्ट्स स्टेडियम चुना भट्टा में जल भराव हुआ था। जिसे नालियां खुदवा कर निकाला गया। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि नगर पालिका, राजस्व एवं सिंचाई विभाग द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों का चिह्निकरण कर भरे हुए पानी को जेसीबी से नाले खुदवा कर और ह्यूम पाइप के माध्यम से निकाला जा रहा है। टीम में एसडीओ सिंचाई आरके यादव, ईओ नगर पालिका परिषद भूपेंद्र प्रकाश जोशी, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, जेई सिंचाई वसीम जावेद, बसंत राज चंद, विनोद बिष्ट, केपीएस इंचार्ज अनुराग सहित आदि शामिल रहे।