चंपावतटनकपुरनवीनतम

टनकपुर : भूमि पूजन के साथ दशहरा महोत्सव का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

श्रीमद्भागवत कथा और रामलीला मंचन रहेंगे मुख्य आकर्षण, 3 अक्टूबर को बम्पर लकी ड्रा के साथ होगा समापन

टनकपुर/चम्पावत। नव युवक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार 6 सितम्बर को भूमि पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। समापन 3 अक्टूबर को बम्पर लकी ड्रा के साथ होगा। इस दौरान धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की विशेष श्रृंखला आयोजित होगी, जिसमें सबसे अधिक आकर्षण श्रीमद्भागवत कथा और रामलीला मंचन के लिए रहेगा।

कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव में 8 सितम्बर को मिनी मैराथन और 9 सितम्बर को निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 11 सितम्बर को वनखण्डी महादेव मंदिर चकपुर से रामलीला मैदान तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। वहीं 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचन प्रसिद्ध प्रवक्ता देवी पलक किशोरी करेंगी। प्रतिदिन कथा उपरांत आरती और सीता रसोई द्वारा प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गई है।


महोत्सव के दूसरे चरण में 22 सितम्बर से पारंपरिक रामलीला मंचन प्रारंभ होगा, जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। 2 अक्टूबर को रावण दहन का ऐतिहासिक आयोजन किया जाएगा। संस्थापक सदस्य विशाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दशहरा महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है। कमेटी की ओर से सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया गया है कि वे परिवार सहित इस महोत्सव में शामिल होकर धर्म और संस्कृति के इस संगम को सफल बनाएं।