डांडा ककनई क्षेत्र की शिक्षा, सड़क व नेटवर्क व्यवस्था हो दुरुस्त, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दे सरकार : प्रदीप टम्टा
टनकपुर। राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने बुड़म में हुई जीप दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करने के बाद यहां पहुंच कर पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि डांडा ककनई क्षेत्र की शिक्षा, सड़क व नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग उठाई।
प्रदीप टम्टा ने कहा कि जहां पर हादसा हुआ है, उस क्षेत्र की सड़क अत्यधिक बदहाल है। बताया कि यह सड़क कांग्रेस सरकार द्वारा काटी गई थी, लेकिन सरकार बदलने के कारण यह कार्य बन्द हो गया, जो इस दुर्घटना का मुख्य कारण है। भाजपा सरकार ने इस सड़क का डामरीकरण नहीं किया। कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डांडा ककनई में सड़क का निर्माण किया गया है। वह कई जगह संपर्क मार्ग के रूप में तब्दील होती नजर आ रही है। प्रदीप टम्टा ने कहा कि क्षेत्र में संचार व्यवस्था न होने की वजह से भी दुर्घटना की सूचना प्रशासन को देर से दी जा सकी। इस बात की जानकारी उन्हें ग्रामीणों ने भी दी। पुलिस प्रशासन तक समय से सूचना पहुंच गई होती तो कुछ जानें बचाई जा सकती थीं।
राज्यसभा सांसद ने बताया कि उन्होंने गांव में 11 सैनिक परिवारों से भी मुलाकात की। सैनिक छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। मोबाइल नेटवर्क न होने के चलते वे अपने परिवारों से बातचीत नहीं कर पाते हैं। टम्टा ने कहा कि इस संबंध में दूरसंचार मंत्रालय से वार्ता करने के साथ ही पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। साथ ही क्षेत्र की शिक्षा, सड़क व संचार व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि वे राज्य तथा केंद्र सरकार दोनों को इन सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए पत्राचार करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर 10 मार्च के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार आती है तो वे स्थानीय विधायक के साथ राज्य सरकार को क्षेत्र की सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें जल्द दूर किए जाने की मांग उठाएंगे।
गौरतलब है कि बुधवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने डांडा ककनई गांव पहुंच कर दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी, हरीश चौधरी आदि भी मौजूद रहे।