टनकपुर के विजन पब्लिक स्कूल में मनाया गया शैक्षिक महोत्सव
टनकपुर। विजन पब्लिक स्कूल में शैक्षिक महोत्सव मनाया गया। दो दिवसीय आयोजन का शुंभारंभ समाजसेवी रोहिताश अग्रवाल ने किया। टनकपुर से न्यायिक सेवा के लिए चयनित हुए प्रज्वल अग्रवाल ने की बच्चों से सीधी बातचीत। उन्होंने विद्यार्थियों को कैसे पढ़ाई करें एवं तनाव कम करने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को चाहिये कि वे बच्चों पर पढ़ाई का दवाब डालने की अपेक्षा घर में शैक्षिक वातावरण बनाने का प्रयास करें। बच्चों पर मानसिक दवाब उनकी ऊर्जा पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। इसकी अपेक्षा अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चे की अभिरुचि एवं योग्यता को समझते हुए उसे प्यार से आगे बढ़ने में सहयोग करें।
मुख्य अतिथि रोहिताश अग्रवाल ने बच्चों से माता-पिता, गुरुजनों एवं सभी बड़ों को सम्मान देने, सभी विषयों को व्यावहारिक रूप से समझने एवं तनाव से मुक्त रहने का आह्वाहन किया। बच्चों ने न्यायिक व्यवस्था, गाँधी द्वारा संचालित आंदोलन, पाइथागोरस प्रमेय, अवतल-उत्तल लैंस के अनुप्रयोग, गतिक एवं स्थितिज ऊर्जा, कम्पन, सोलर ऊर्जा, श्वसन तंत्र, जल चक्र आदि विषयों के गतिशील मॉडल बनाए थे, जिस पर आए हुए आगंतुकों ने प्रश्न पूछे। बच्चों की मानसिक दक्षता एवं विद्यालय के प्रयासों की सभी अतिथियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व कक्षा 6 के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी व्याकरण विषय पर आधारित पार्टस् ऑफ स्पीच जैसे विषयों को व्यावहारिक तरीके से समझाने के लिए नाटक का प्रदर्शन किया।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के विज्ञान और गणित शिक्षक पवन सक्सेना एवं त्रिलोचन जोशी ने बच्चों के मॉडलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नवल किशोर तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबन्धक अजय देउपा, सनसाई सुन्दर सिंह, दीपा गहतोड़ी, अंजू राय, अनिल पालीवाल, ईश्वरी, नेहा खोलिया, भावना बिष्ट, कीर्ति महर, हर्षवर्धन सिंह, शैलजा गड़कोटी आदि उपस्थित रहे।