चम्पावत में फूंका गया उधमसिंह नगर की पुलिस का पुतला, ये लगाया गया है आरोप


चम्पावत। देवभूमि रक्षा मंच ने चम्पावत में ऊधमसिंह नगर जिले की पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ितों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विरोध में मंच ने उधमसिंह नगर जिले की पुलिस का पुतला फूंका।

मंच के पदाधिकारियों का आरोप है कि 29 अगस्त को किच्छा में समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने गुरु अर्जन देव कॉलोनी लालपुर क्षेत्र के गिरीश चंद्र पांडे के घर के दरवाजे तोड़कर, उनकी बेटी व पत्नी से मारपीट की। आरोप है कि घर का सामान व नकदी भी लूटी गई। आरोपियों पर कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा का कोतवाली किच्छा से आग्रह करने पर पुलिस ने पीड़ित की कोई मदद नहीं की गई। पुलिस पर आरोप है कि उसने उल्टा पीड़ित परिवार को घर बेचकर जाने व हमलावरों से समझौता करने का दवाब डाला। मंच ने इस मामले में शामिल पुलिस कर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई की मांग की। देवभूमि रक्षा मंच ने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई नहीं करने पर 17 अक्टूबर को प्रदेशभर में पुलिस का पुतला दहन किया जाएगा। फिर भी कार्रवाई नहीं होने पर 22 अक्टूबर को प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने की चेतावनी दी गई है। पुतला दहन करने वालों में हर्षित, मोहित, रमेश, हिमांशु, राजन, प्रियांशु, सुधांशु, रोहित, आदित्य आदि शामिल रहे।
