टनकपुर-चम्पावत एनएच को देर शाम तक खोलने के हो रहे प्रयास, डीएम ने किया मौका मुआयना
चम्पावत। शनिवार को स्वाला में भूस्खलन होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 09 पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मौके पर जाकर संबंधितों को कार्य मे तेजी लाते हुए वाहनों की आवाजाही शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्य करने वाले अधिकारियों व ठेकेदार ने बताया कि सड़क देर रात्रि तक खोलने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। जिससे वाहनों की आवाजी रविवार से सुचारू हो सके। मौके पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, नायब तहसीलदार ज्योति धपवाल, अवर अभियंता एन एच् पीएच श्रीवास्तव, पुष्कर नाथ गोस्वामी, अमित शिपाल आदि मौजूद रहे। उधर, जानकारी के अनुसार मलवे की चपेट में आने से अल्टो कार संख्या यूके03टीए—1357 क्षतिग्रस्त हुई है। उसमें सवार एक व्यक्ति चोटिल हुआ है।