हाईकोर्ट शिफ्टिंग के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी : मुख्य सचिव डॉ. संधू
नैनीताल। प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ. एसएस संधू ने रविवार को नगर के तल्लीताल डांठ स्थित पुराने बस स्टैंड में किए जा रहे सौन्दर्यीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र ठंडी सड़क का भी निरीक्षण किया। चार दिवसीय कार्यक्रम के बाद शाम चार बजे वह हैली सेवा के माध्यम से देहरादून के लिए रवाना हो गए।
मुख्य सचिव डाॅ. संधू ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट शिफ्टिंग होनी ही है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। नैनीताल पर्यटक स्थल होने और यहां स्थानाभाव व अन्य दिक्कतों के चलते यह मामला प्रदेश की अहम जरूरत है। इसी कारण न्यायालय समेत सरकार, शासन व प्रशासन शीघ्र न्यायालय को शिफ्ट करने की दिशा में प्रयासरत है। बीते दिनों हाईकोर्ट में हुई बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि बैठक में उठे वन अधिनियम की आपत्ति संबंधी प्रस्ताव को भारत सरकार को भेजा जा चुका है। बता दें कि बैठक में मुख्य न्यायाधीश, अन्य न्यायाधीश समेत प्रमुख सचिव लोनिवि, सचिव वन, न्याय आदि मौजूद रहे थे। इससे पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी से मुलाकात की थी।
पर्यटक नगरी में बढ़ रहे यातायात के दबाव पर मुख्य सचिव ने कहा कि पहाड़ में कई स्थानों पर यही समस्या है। भविष्य में मार्ग का विकल्प जरूरी है। इसी कारण नैनीताल से रानीबाग में रोपवे की दिशा में प्रयास जारी है। भीमताल आदि के लिए भी रोपवे की योजना है। हाईकोर्ट में भी इस संबंध में प्रबल पैरवी की जाएगी। रविवार को उन्होंने ठंडी सड़क में भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र, तल्लीताल डांठ आदि का निरीक्षण किया। बलियानाला को सुदृढ़ करने के साथ ही खूबसूरत बनाने के अनुरूप डिजाइन किया गया है। प्राकृतिक स्वरूप में किए डिजाइन का प्रस्ताव पूरी तरह तैयार है। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल समेत विभागीय अधिकारी आदि रहे।