टनकपुरस्वास्थ

टनकपुर में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। संयुक्त चिकित्सालय ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। प्लांट का निर्माण सीपीडब्लूडी के माध्यम से हो रहा है। प्लांट के लिए भवन का निर्माण 30 लाख रुपये में होगा। मालूम हो कि कोरोना काल में क्षेत्र के मरीजों को ऑक्सीजन की समस्या से दो चार होना पड़ा था। प्रशासन को ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए रुद्रपुर या फिर अन्य जगह जाना पड़ता था। जिसमें समय तो अधिक लगता ही था, तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता था। टनकपुर में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से आने वाले समय में मरीजों को दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। बताया जा रहा है कि भवन का निर्माण पूरा होने के बाद डीआरडीओ द्वारा ऑक्सीजन का प्लांट स्टॉल किया जाएगा।

Ad