जनपद चम्पावतटनकपुरधर्म

टनकपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुई ईद की नमाज, गले मिलकर एक दूसरे को दी ईद की बधाई

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मस्जिदों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। देश सहित क्षेत्र और परिवार के लिए अमन और चैन की दुआ मांगी। टनकपुर नगर की नई जामा मस्जिद पर मौलाना इब्राहिम ने, पुरानी जामा मस्जिद पर मोहम्मद शाहबेज ने, ग्रामीण क्षेत्र मनिहागोठ की जामा मस्जिद पर मौलाना मुक्ती अंसार अहमद द्वारा नमाज अता कराई गई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अमन और चैन की दुआ मांगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह-जगह गले मिलकर ईद बधाई दी। ईद के मौके पर नगर पालिका द्वारा पानी व साफ-सफाई की व्यवस्था की गई थी। पार्किंग की व्यवस्था गांधी मैदान में की गई थी। पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, हेमेश खर्कवाल, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, कोतवाल चन्दमोहन सिंह समेत तमाम लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल चन्दमोहन सिंह, एसएसआई सुरेंद्र कोरंगा, उप निरीक्षक तेज कुमार, दीवान सिंह जलाल, हरीश प्रसाद, अन्जू यादव आदि दलबल के साथ मुस्तैद रहे।

Ad