जनपद चम्पावतटनकपुर

हंस फाउंडेशन की ओर से टनकपुर प्रशासन को भेंट किए गए आठ वॉटर कूलर

ख़बर शेयर करें -
टनकपुर में एसडीएम हिमांशु ​कफल्टिया को वॉटर कूलर सौंपते हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी प्रदमेंद्र सिंह बिष्ट।

टनकपुर। हंस फाउंडेशन की ओर से टनकपुर प्रशासन को विभिन्न स्थानों पर स्थापित करने के लिए आठ वॉटर कूलर प्रदान किए गए। वॉटर कूलर फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी प्रदमेंद्र सिंह बिष्ट ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को प्रदान किए। फाउंडेशन की ओर से वॉटर कूलर के साथ ही विद्युत उपकरण भी भेंट किए गए हैं। ये वॉटर कूलर तहसील, थाना, बस स्टेशन, गैस सर्विस, संयुक्त चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लगाए जाएंगे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी, सुभाष चंद, नन्दू सक्सेना, दरबार महर, श्याम कुमार, मोहन सिंह स्वीटी आदि मौजूद रहे।

टनकपुर तहसील स्थित सिटिजन पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वार्ता करते हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी प्रदमेंद्र सिंह बिष्ट।


इसके बाद हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी बिष्ट ने संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों के बैठक कर समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर सीएमएस डॉ.घनश्याम तिवारी, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ.विनोद जोशी, टैक्नीशियन अजय शुक्ला, डॉ. दानिश, सुभाष चंद आदि मौजूद रहे। इसके बाद प्रभारी प्रदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने तहसील परिसर में बनाए गए सिटीजन पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर हंस फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में किए जा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य के क्षेत्र गरीब निर्धन असहाय लोगों का निशुल्क उपचार एवं शिक्षा के क्षेत्र में गरीब अहसास लोगों को निशुल्क शिक्षा अध्ययन एवं प्रतियोगिता परीक्षा तैयारी कराई जाती है। इसके बाद बिष्ट ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के साथ बैठक कर तहसील क्षेत्र के अति दुर्गम गांवों डांडा ककनई, बुड़म, चूका में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने गांवों की समस्याओं को लेकर प्रस्ताव बना कर भेजने को कहा और विश्वास दिलाया कि हंस फाउंडेशन के माध्यम से दिक्कतों को दूर किया जाएगा।

Ad