पूर्णागिरि मेले में 22 जून तक बहाल रहेगी विद्युत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था, डीएम ने जारी किए आदेश
चम्पावत/टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि के धाम में लगने वाले सरकारी मेले की अवधि शनिवार 15 जून को समाप्त हो रही है। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय मेले का समापन करेंगी। वहीं मां पूर्णागिरि मंदिर समिति की ओर से किए गए अनुरोध पर विचार विमर्श करने के बाद प्रशासन ने पूर्णागिरि मेले के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाली विद्युत, पेयजल व सफाई व्यवस्था को एक सप्ताह तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। इस संबंध का जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि …
कार्यालय के पत्र संख्या-1164/पूर्णा0मे0-2024/बैठक / जि0पं0च0/2023-24 दिनांक-26. 12.2024 के द्वारा पूर्णागिरी मेला-2024 हेतु दिनांक-26 मार्च 2024 से 15 जून 2024 तक की अवधि निर्धारित की गयी है। अध्यक्ष, श्री माँ पूर्णागिरी मन्दिर समिति, कालीगूंठ, पोस्ट सेलागाड़ तहसील टनकपुर, जिला चम्पावत के द्वारा वर्तमान समय में भी श्रद्धालुओं की आवाजाही के दृष्टिगत मेला अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ाये जाने का अनुरोध किया गया है।
इस सम्बन्ध में मेला मजिस्ट्रेट की आख्या दिनांक 13 जून 2024 द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आयी है। पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद का पुलिस बल जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था के अतिरिक्त कैंची धाम मेला ड्यूटी, नैनीताल सीजन व चारधाम ड्यूटी में गया है तथा पूर्णागिरी मेला ड्यूटी हेतु बाहरी जनपदों से प्राप्त पुलिस बल दिनांक-15.06.2024 तक ही आवंटित है जिस कारण मेला अवधि में बढोत्तरी होने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराना सम्भव नहीं हो पायेगा। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, चम्पावत द्वारा अवगत कराया गया है कि भैरव मन्दिर से मुख्य मन्दिर तक विद्युत एवं सफाई व्यवस्था बढ़ाने जाने पर विचार किया जा सकता है।
अतः उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत दिनांक 15.06.2024 को पूर्णागिरी मेला के समापन होने के पश्चात आगामी गंगा दशहरा एवं पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत दिनांक 22.06.2024 तक पूर्व की भांति विद्युत, पेयजल एवं सफाई व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।