चंपावतजनपद चम्पावतनवीनतम

चम्पावत जिले के पर्वतीय हिस्से की बिजली आज आठ घंटे रहेगी गुल

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। जनपद के पर्वतीय हिस्से की बिजली आज 23 अक्टूबर को करीब आठ घंटे गुल रहेगी। ये बिजली कटौती दिवाली पर्व के मद्देनजर अनुरक्षण के लिए की जा रही है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि 132/33 केवी उपकेंद्र पिथौरागढ़ दिवाली पूर्व जरुरी अनुरक्षण कार्य और लॉपिंग कार्य कर रहा है। इसके चलते चम्पावत जिले के समूचे पर्वतीय क्षेत्रों में 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट, खेतीखान व देवीधुरा के 33/11 केवी उपसंस्थान से पहाड़ी क्षेत्र को होने वाली बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

Ad