जनपद चम्पावतटनकपुर

टनकपुर-बनबसा में 36 घंटे घटे बाद सुचारू हो सकी विद्युत आपूर्ति

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। टनकपुर-बनबसा क्षेत्र में बुधवार देर शाम से विद्युत व्यवस्था ठप होने से स्थानीय लोगों को तमाम दिक्कतां का सामना करना पड़ा। करीब 36 घंटे बाद अब विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि लोहियाहेड प्लांट में तकनीकी गड़बड़ी के बाद आग लगने से खटीमा के साथ ही टनकपुर व बनबसा की बिजली गुल हो गई थी। हादसा बुधवार की रात करीब नौ बजे हुआ था। बिजली न होने से लोगों को पेयजल किल्लत का भी सामना करना पड़ा। नेट की कनेक्टिविटी न होने के कारण सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज नहीं हो सका। इसके चलते भी लोग खासे परेशान हुए। बता दें कि पेयजल व्यवस्था की दिक्कतें कम करने के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रशासन ने लोगों को वाहनों से पानी वितरित किया।

Ad