टनकपुर : टैक्सी यूनियन हुई भंग, 66 में से 52 टैक्सी मालिकों ने दिया इस्तीफा
टनकपुर। टनकपुर के उचौलीगोठ में भैरव बाबा टैक्सी यूनियन की कार्यकारिणी भंग कर दी गई है। यूनियन पर गंभीर आरोप लगाते हुए 66 में से 52 टैक्सी मालिकों इस्तीफा दे दिया है। टैक्सी चालकों ने यूनियन पर 10 लाख के घोटाले का आरोप लगाया है।
उचौलीगोठ के पंचायत घर में भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी यूनियन के संरक्षक नित्यानंद भट्ट और नारायण सिंह महर के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य पूर्णागिरि मुख्य मेले के दौरान ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक चलने वाली वाहनों का आय व्यय और लेखा जोखा टैक्सी चालकों की प्रमुख पेश करना था। टैक्सी चालकों द्वारा यूनियन पर आय व्यय का ग़लत आंकड़ा पेश करने का आरोप लगाया है। टैक्सी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष मोहित कनवाल ने आय को आधा बताकर घपले का आरोप लगाया है। इस्तीफा देने वाले चालकों ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा आय व्यय न देना तथा चालकों के साथ अभद्रता करने के चलते यूनियन भंग करने की बात कहीं गई है। शीघ्र चुनाव कराए जाएंगे। वहीं अध्यक्ष आनंद सिंह महर ने बताया कि सारे आरोप निराधार हैं। उनको बग़ैर सूचना के बैठक आहूत की गई थी।