चंपावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

टनकपुर व बनबसा में आज गुल रहेगी बिजली, वजह जानें…

Ad
ख़बर शेयर करें -

चम्पावत/टनकपुर। जनपद के मैदानी क्षेत्रों में आज 12 अप्रैल शनिवार को दिन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऊर्जा निगम के चम्पावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर व बनबसा में शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड टनकपुर के अंतर्गत लोहियाहेड से टनकपुर तक 33 किलोवाट लाइन में जंपर बदलने एवं टनकपुर टाउन के पोषकों में 11 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के लिए कल सुबह 10 बजे से 7 घंटे तक के लिए शट-डाउन होगा।

Ad

Ad