नवीनतम

बनबसा : भारत-नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, बनी सहमति

ख़बर शेयर करें -

बनबसा : एसपी अजय गणपति के निर्देश पर भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी रिश्तों को मजबूत बनाए जाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सीओ शिवराज सिंह राणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पर नियुक्त समस्त सुरक्षा एजेंसियों तथा नेपाल पुलिस, ग्राम प्रहरी पुलिस व नेपाल राष्ट्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई। जिसमें एक दूसरे के साथ बेहतर तालमेल से कार्य करने, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने वाली मानव व अन्य प्रकार की तस्करी की रोकथाम व अन्य प्रकार की अवैध गतिविधियों/ आवागमन तथा दोनों राष्ट्रों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाए जाने पर चर्चा हुई। गोष्ठी में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत बनाए जाने, दोनों देशों के लोगों के आवागमन को सुगम बनाए जाने, बॉर्डर क्षेत्र में होने वाली तस्करी व अनैतिक गतिविधियों की सूचना आपस में साझा करने आदि संबंधों में सहमति बनी।

Ad