खराब पड़ी हैं चम्पावत जिले के टनकपुर और लोहाघाट की इमरजेंसी एंबुलेंस
चम्पावत। जिले में आपात सेवा 108 की दो एंबुलेंस खराब पड़ी हैं। टनकपुर की एंबुलेंस 15 दिन और लोहाघाट की 10 दिन से खराब है। व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिले में घायलों और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए दस 108 वाहन हैं। इसमें टनकपुर, चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, रीठा साहिब, पंचेश्वर, सुखीढांग, मंच क्षेत्रों में आपात सेवा वाहन लगाए गए हैं। वर्तमान में टनकपुर और लोहाघाट की 108 एंबुलेंस खराब होने से मरीजों को दिक्कत हो रही है। इससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है। आपात सेवा के जिला प्रभारी कमल शर्मा ने बताया है कि खराब वाहनों को जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा। वाहनों को ठीक कराने के लिए हल्द्वानी भेजा गया है। दोनों जगहों में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट में पंचेश्वर की एंबुलेंस और टनकपुर में सूखीढांग की एंबुलेसं को वैकल्पिक व्यवस्था में रखा गया है।