चम्पावत # मंच और सूखीढांग में शुरू हुई आपातकालीन 108 सेवा
चम्पावत। सीमांत मंच और सूखीढांग में आपातकालीन 108 सेवा शुरू हो गई है। दोनों आपातकालीन वाहनों को शनिवार को जिला अस्तपाल परिसर से रवाना किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दोनों वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 108 वाहन मिलने से दूरस्थ क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सकेगा। कहा कि सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सीमांत मंच के ग्रामीण अब तक मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए निजी वाहनों में पैसा खर्च करने को मजबूर थे। जबकि एनएच से लगे सूखीढांग के ग्रामीण भी इसी समस्या से जूझ रहे थे। बताया कि अब दोनों क्षेत्रों के ग्रामीणों को 108 वाहनों का लाभ मिल सकेगा। सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि जिले में अब आपातकालीन वाहनों की संख्या दस हो गई है। इनमें से तीन एएलएस और शेष सात बीएलएस हैं। कार्यक्रम में पीएमएस डॉ.एचएस ऐरी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुंदर बोहरा, मोहन अधिकारी, सभासद नंदन तड़ागी, मास्टर ट्रेनर नवनीत गहतोड़ी, कमल शर्मा, निखिल मुरारी, प्रमोद भट्ट, एलएम पांडेय, हरीश जोशी, कैलाश अधिकारी, पारस महर आदि मौजूद रहे। बाद में विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत की और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की।