जनपद चम्पावत

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 16 को चम्पावत में कर्मचारी करेंगे रैली

ख़बर शेयर करें -

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) की जिला शाखा चम्पावत की शिक्षक भवन चम्पावत में आयोजित बैठक में 16 अप्रैल को आहूत संवैधानिक रैली को लेकर तैयारियां की गईं। बैठक की अध्यक्षता एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष गोविंद मेहता और संचालन जिला मंत्री प्रकाश तड़ागी ने किया।

बैठक में राजकीय शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण संघ, मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ आदि मान्यता प्राप्त संगठनों और विभिन्न विभागों से जुड़े कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारणी के आहवान पर आने वाले 16 अप्रैल को जिले भर के शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर चम्पावत के गोरलचौड़ से संवैधानिक रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे।


जिलाध्यक्ष गोविंद मेहता ने बताया कि 16 अप्रैल को जिले के समस्त विभागों में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारी सुबह दस बजे से गोरलचौड मैदान से संवैधानिक मार्च निकालेंगे। यह मार्च जीआईसी चौक से होते हुए रोडवेज स्टेशन पहुंचेगा। जहां पर जिला अधिकारी के माध्यम से पुरानी पेंशन हेतु मांग पत्र सरकार को प्रेषित किया जायेगा। बैठक में संवैधानिक मार्च की सफलता हेतु अनेक शिक्षक कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस योजना से कर्मचारियों के समक्ष सेवानिवृति के बाद गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। इस योजना से सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को मात्र 700 से लेकर 2000 रुपए तक की पेंशन मिल रही है, जिससे जीवन का गुजारा भत्ता भी नहीं हो पा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बुढ़ापे की लाठी है और सरकार द्वारा उसे छीना गया है जिससे निराश कर्मचारी आंदोलन के मार्ग पर चलने को विवश हैं, और आंदोलन के प्रथम चरण में 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय में विशाल रैली के माध्यम से प्रदर्शन किया जायेगा।
बैठक में राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बंशीधर थवाल, इंदुवर जोशी, संजय कुमार, डॉ. सतीश पांडेय, किशोर पंगरिया, हिमानी पोखरिया, कुंवर प्रथोली, भूपेश जोशी, रश्मि टम्टा, अर्जुन छतोला, नवीन जोशी, रमेश चंद्र थवाल, पुष्पा टम्टा, बबीता महर, आशा अधिकारी, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, नवीन चंद्र जोशी, दिनेश पांडेय आदि मौजूद रहे।