जनपद चम्पावतटनकपुरनिर्वाचन 2022

टनकपुर व बनबसा के अंग्रेजी शराब के ठेके सीज, राजनीतिक दलों की पर्चियां मिलीं

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कार्यकर्ताओं व वोटरों को शराब उपलब्ध कराने के लिए राजनैतिक दलों के अब सीधे न तो शराब दे रहे हैं और न ही पैसे। उन्हें पर्चियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन पर्चियों को लेकर वे शराब की दुकान में जा रहे हैं और उन्हें शराब उपलब्ध हो जा रही है। इसका खुलासा आज उस वक्त हुआ जब पुलिस व प्रशासन की टीम ने टनकपुर व बनबसा की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर छापा मारा। राजनीतिक दलों की पर्चियां मिलने और अन्य अनियमित्ताएं पाए जाने पर दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया।


आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जनपद चम्पाव में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में विगत दिनों से जनपद चम्पावत के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब के ठेकों में अनियमितताऐ पाये जाने, कोविड व चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने सम्बन्धी सूचनाएं पुलिस और प्रशासन को प्राप्त हो रही थीं। इसी क्रम में बुधवार को टनकपुर व बनबसा में एसडीएम हिमान्शु कफल्टिया, सीओ अविनाश वर्मा व आबकारी निरीक्षक तारा चन्द पुरोहित के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के शराब के ठेकों पर औचक निरीक्षण/छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान टनकपुर व बनबसा में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों में कागजात उचित (प्रोपर) नहीं पाये गये तथा ठेके में अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों की पर्चिया पायी गईं। जिस सम्बन्ध में सेल्समैनों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। इस पर टनकपुर व बनबसा की दोनों अंग्रेजी शराब के ठेकों को सीज कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की टीम में एसआई पिंकी धामी कांस्टेबल वीरेंद्र नेगी आदि भी शामिल रहे। उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि दोनों दुकानों को सीज किया गया है। राजनीतिक दलों की पर्ची बरामद होने के मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं दोनों जिलाध्यक्षों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।

Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड