टनकपुर व बनबसा की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर मतदान तक लटका रहेगा ताला, डीएम ने जुर्माना भी लगाया

चम्पावत। राजनीतिक दलों को टोकन से शराब बेचने के मामले में टनकपुर और बनबसा की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। डीएम विनीत तोमर ने बुधवार को दोनों दुकानों (बनबसा के अनुज्ञापी राम सिंह ढेक और टनकपुर के सुखदेव सिंह) पर एक लाख-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही दोनों दुकानों को 12 फरवरी तक निलंबित कर दिया है। 13 फरवरी से दो दिन तक शराब की सभी दुकानों को बंद रखा गया है। ऐसे में ये दुकानें अब 14 फरवरी के बाद ही खुलेंगी। टनकपुर और बनबसा की अंग्रेजी शराब की दुकानों पर चम्पावत के निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया के नेतृत्व में दो फरवरी को छापा मारा गया था। छापे में भाजपा और कांग्रेस से संबंधित 225 से अधिक टोकन (पर्ची) मिले थे। निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने दो फरवरी की शाम से ही दोनों दुकानों को सील करवा दिया था। डीएम तोमर ने बताया है कि रुपये के एवज में टोकन से शराब बेचने के मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत कार्रवाई करते हुए आर्थिक दंड के साथ दुकान को निलंबित रखने की कार्रवाई की है। इसके अलावा टनकपुर में भाजपा और कांग्रेस पदाधिकारियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया जा चुका है।

