जनपद चम्पावतनवीनतमनिर्वाचन 2022

चम्पावत में कोविड नियमों के तहत तैयार हो रहे हैं नामांकन कक्ष व कंट्रोल रूम

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। प्रदेश में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में होने हैं। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन पत्र खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी। चम्पावत विधानसभा के लिए नामांकन प्रक्रिया चम्पावत तहसील परिसर में संपन्न होंगे। सहायक रिटर्निग अधिकारी ज्योति धपवाल ने बताया की 55 विधानसभा चम्पावत के लिए तहसील कार्यालय चम्पावत में नामांकन कक्ष व कंट्रोल रूम को चुनाव आयोग व कोविड के नियमों के आधार पर तैयार करवाया जा रहा है। तैयारियों को पूर्ण करवाने में नेटवर्क इंजिनियर रोहित नेगी, अम्बा दत्त, प्रकार सिंह कुंवर, नारायण राम, नारायण दत्त, घनश्याम जोशी, दीपक बोहरा आदि लोग शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन 21 जनवरी से खरीदे जा सकेंगे। 28 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 31 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी। मतदान 14 फरवरी को होना है।

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड