जनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई हब एंड स्पोक मॉडल के तहत एंटरप्रेन्योर सेल की स्थापना

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। सोमवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में हब एंड स्पोक मॉडल के तहत एंटरप्रेन्योर सेल की स्थापना की गई।

इस सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद टनकपुर के अध्यक्ष विपिन कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईआईएम काशीपुर, जिला उद्योग केंद्र चम्पावत एवं इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर के मध्य एक त्रिपक्षीय एमओयू किया गया। जिसके तहत भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर हब के रूप में, प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर स्पोक के रूप में तथा जिला उद्योग केंद्र चम्पावत एक ब्रिज के रूप में कार्य करेगा।


कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष ई-सेल का भी उद्घाटन किया। इसके बाद ई सेल के नियमित संचालन/इंप्लीमेंटेशन के लिए वृहद मंथन किया गया तथा छात्र-छात्राओं व कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों द्वारा कुछ स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आईआईएम काशीपुर से डॉ. सफल बत्रा, जिला उद्योग केंद्र चम्पावत से महाप्रबंधक डॉ. दीपक मुरारी, प्रबंधक सोमनाथ गर्ग, रोहिताश अग्रवाल के साथ जिले के पॉलीटेक्निक, आईटीआई व डिग्री कॉलेज के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट एकलव्य की जानकारी दी गई, जिसके तहत बेसहारा बच्चों के स्किल डेवलपमेंट से लेकर एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने तक के सफर में संस्थान द्वारा उनका साथ दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, आईआईएम काशीपुर से आए हुए डेलिगेट्स और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आदि को संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संस्थान में साइबरसिक्योरिटी पर आधारित सात दिवसीय कार्यशाला का समापन भी हुआ।

Ad