पर्यावरण संरक्षण # अल्मोड़ा डीएम ने उठाया सख्त कदम, विभागाध्यक्षों को जारी किए ये निर्देश
अल्मोड़ा। डीएम वंदना सिंह ने प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर एक बार फिर कड़े निर्देश जारी किए हैं। डीएम ने समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालयाक्षों को निर्देश दिए हैं कि विभागीय बैठकों, सेमिनार, कार्यशालाओं में प्लास्टिक से निर्मित सामग्री पूर्णरूप से प्रतिबन्धित रहेगी। डीएम ने कहा है कि सभी कार्यालयों में पानी पीने के लिए वाटर डिस्पेंसर की व्यवस्था की जाय, नान प्लास्टिक बोतल का प्रयोग किया जाय। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष, कार्यालयाक्षों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने कार्यालयों में तत्काल प्रभाव से प्लास्टिक से सम्बंधित किसी भी वस्तु का प्रयोग प्रतिबन्धित किए जाए। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार समस्त नगर निकायों एवं शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त कार्यालयों में प्लास्टिक से सम्बन्धित किसी भी वस्तु (यथा प्लास्टिक की बोतल, गिलास, प्लेट, थाली आदि) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।