जनपद चम्पावत

आठ माह बाद भी नहीं सुधर सके भिंगराड़ा-खरही मार्ग के हालात

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। पाटी ब्लॉक के खरही-भिंगराड़ा सड़क की खस्ता हालत लोगों के लिए मुसीबत बनी है। आपदा में क्षतिग्रस्त सड़क के आठ महीने बाद भी ठीक न होने से लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने सड़क को पांच जुलाई तक ठीक न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पिछले साल अक्तूबर माह में आई भारी अतिवृष्टि में खरही-भिंगराड़ा सड़क कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन आठ माह बाद भी सड़क के हालात नहीं सुधरे हैं। इससे ग्रामीण नाराज हैं। लोगों का कहना है कि ग्रामीणों ने अपने स्तर से मरम्मत कर इस सड़क को आवाजाही लायक बनाया था। फिर भी वाहनों की आवाजाही में जोखिम बना हुआ है। अब दूसरी बरसात आ चुकी है। ग्राम प्रधान सुनीता, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक शर्मा, चंद्र सिंह रावत, अशोक भट्ट, गुमान सिंह, टीकाराम शर्मा, चंद्रशेखर, प्रकाश चंद्र आदि ग्रामीणों ने सड़क के मलबे और आसपास गिरे पेड़ों को हटाने के साथ सड़क को आवाजाही के लिए सुचारु करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Ad