जनपद चम्पावतनवीनतमनिर्वाचन 2022

टिकट की हर कोई कर रहा परक, हरक लिए सरक, कितना पड़ेगा फरक

ख़बर शेयर करें -

सुधिजनो को नमस्कार। चुनावी त्यार का दूसरा दौर शुरू हो गया है। दावेदार टिकट को लेकर भागम-भाग कर रहे हैं। एक दो दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। तब तक आप भी क्या चल रहा होगा, इन लाइनों से अपना अपना अंदाज लगाकर मौज लीजिए।

हाईकमान तक तगड़े जुगाड़ का बना रहे वे रास्ते।
छवि के साथ धन-बल भी जरुरी कह रहे जीत के वास्ते।
दिल्ली दून की दौड़ लगा खोज रहे ऐसे फरिश्ते।
जो टिकट फाइनल करवा दे आहिस्ते आहिस्ते।

सोशल मिडिया पर भी मजबूती का चल रहा है खेल।
लाइक, शेयर कामेंट की समर्थक कर रहे रेलमपेल।
सिंटिंग गैटिंग का फार्मूला हो सकता है फेल।
ऐसा कह बड़े नेता भी वर्तमानों का निकाल रहे तेल।

हर दल में टिकट को लेकर चल रही मारामारी।
आकाओं की गणेश परिक्रमा में सोच रहे होशियारी।
एक दूसरे के चाल चरित्र की काट को पूरी है तैयारी।
हमें टिकट नहीं मिला तो बोल रहे हार होगी करारी।

प्रेशर पालटिक्स कर रहे हरकू हो गये भाजपा से बर्खास्त।
अब क्या कांग्रेस उनको कर लेगी बर्दाश्त।
बहक रही सरिता भी सीट को लेकर हो रही फर्खास्त ।
हरदा प्रीतम खेमे में अपनों की खातिर राग चल रहा याददाश्त ।

जिन नेताओं को देख जनता का मूड हो जाता है आफ।
पुराने गिले शिकवे पर बोल रहे वे करदो सर हमें अब माफ।
उन्नीस तक उत्तराखंड की सीटों की तस्वीर होगी साफ।
कौन होगा मैदान में किसका होगा कैरियर फ्लाफ।

दिनेश चंद्र पांडेय पत्रकार
जिलाध्यक्ष वंचित राज्य आंदोलनकारी संगठन चम्पावत

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड