चूका रोड पर हुए हादसे में मृत युवक के आश्रितों के लिए आपदा मद से अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत
चम्पावत। टनकपुर जौलजीबी रोड पर पूर्णागिरि क्षेत्र में चरण मंदिर के समीप पिछले दिनों हुए स्कूटी हादसे में मृत युवक के आश्रितों के लिए प्रशासन ने आपदा मद से अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृत की है। मालूम हो कि गत 24 जुलाई को दिन के समय करीब 12 बजे ठूलीगाड़ चूका रोड पर चरण मंदिर के समीप एकाएक भूस्खलन की वजह से मलवे/पत्थर की चपेट में आने से स्कूटी सवार योगेश पांडे, उम्र 35 वर्ष पुत्र दुर्गा दत्त पाण्डेय, निवासी पूर्णागिरी विहार टनकपुर की मृत्यु हो गयी थी। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की घटना प्राकृतिक आपदा से हुई, जो प्राकृतिक आपदा के मानकों के अंतर्गत आती है। उन्होंने बताया की मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सोनी पाण्डेय विधिक उत्तराधिकारी है। उन्होंने जानकारी दी कि प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर प्रभावित व्यक्ति के परिवार को रुपए 4 लाख की अनुग्रह सहायता स्वीकृत किए जाने का प्राविधान है। इसलिए मृतक के आश्रित उनकी पत्नी सोनी पाण्डेय को 4 लाख रुपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है।