नवीनतम

सीएम धामी की विधानसभा क्षेत्र खटीमा में सीएसडी कैंटीन खुलने के बाद भी परेशान हैं पूर्व सैनिक, जानें क्या है मामला

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में कुछ दिन पहले ही सीएसडी कैंटीन का शुभारंभ किया था। पूर्व सैनिकों को लगा कि अब उनकी दिक्कत कम होंगी, लेकिन समस्याएं कम होने की वजाय बढ़ गई हैं। सीएसडी कैंटीन शुरू होने के साथ ही अव्यवस्थाएं भी सामने आने लगी हैं। सितारगंज रोड पर पुराने सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग में पूर्व सैनिकों की सामान और लीकर की सुविधा हेतु बनाई गई कैन्टीन में उनको टोकन दिए जाने के बावजूद सामान व लीकर उपलब्ध नहीं होने पर पूर्व सैनिकों ने हंगामा किया। साथ ही ये भी बोलते नजर आए कि हमारे सामान और लीकर को अपने चहेतों को उपलब्ध कराकर इसकी कालाबाजारी की जा रही है। पूर्व सैनिकों का आरोप है कि शनिवार को उन्हें सोमवार के लिए लीकर के टोकन जारी हुए थे, लेकिन आज जब वो लेने पहुंचे तो कहा जा रहा है कि लीकर खत्म हो गई है। उनका आरोप है कि लीकर की कालाबाजारी हो रही है। जिसके चलते उन्हें अपने हक से वंचित होना पड़ रहा है। रोष जताने वाले पूर्व सैनिकों में संतोष ज्याला, सूबेदार जगत सिंह, दसरथ सिंह, शंकर सिंह, होशियार सिंह, गोविंद सिंह, प्रताप सिंह, चतुर सिंह, दीवान सिंह, हयात सिंह, चन्दर सिंह, नारायण सिंह, मदन सिंह, महेश चंद्र, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।