चंपावतजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतम

अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ करेंगे लोगों का इलाज, चम्पावत, टनकपुर एवं खटीमा में होगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

Ad
ख़बर शेयर करें -

जरूरतमंदों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सहित कान की मशीनों एवं चश्मों का होगा वितरण

Ad Ad

चम्पावत/टनकपुर। जनपद में पहली बार अपोलो अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों का इलाज करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में चम्पावत, टनकपुर व खटीमा में 21, 22 व 23 फरवरी को सेवा संकल्प फाउंडेशन धारिणी के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेंगे। शिविर में जरूरतमंदों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सहित कान की मशीनों एवं चश्मों का वितरण भी होगा।

सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर चम्पावत में तल्ली चौकी के पास घटोत्कच मंदिर में 21 फरवरी और आरटीओ ऑफिस के सामने पैराग्लाइडिंग मोटरिंग खेल मैदान, पूर्णागिरि रोड टनकपुर में 22 फरवरी को लगेगा। 23 फरवरी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगला तराई खटीमा में स्वास्थ्य शिविर लगेगा। इसमें अपोलो अस्पताल नई दिल्ली और वरिष्ठ चिकित्सकों नेत्र, हड्डी रोग, मधुमेह, रक्तचाप, बाल रोग, ईएनटी, स्त्री रोग, गंभीर रोगों के उपचार, स्वास्थ्य परामर्श और औषधि वितरण करेंगे। इस दौरान हुई बैठक में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार आदि मौजूद रहे।

Ad