चंपावतनवीनतम

चम्पावत : चाय बागान के समीप बाघ की दस्तक, 70 मुर्गियों को मार गया

ख़बर शेयर करें -

चम्पावत। चाय बागान के समीप बाघ ने दस्तक दी है। सोमवार की तड़के बाघ ने एक मुर्गी बाड़े पर हमला कर उसमें मौजूद 70 मुर्गियों को मार कर खा गया। मुर्गी पालक को घटना की जानकारी सुबह के हुई। उसने वन विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्राम सिलंटाक निवासी पंकज सिंह बोहरा चाय बागान के समीप मैगी प्वाइंट चलाते हैं। बताया कि उन्होंने मुर्गी के सौ चूजे पाले थे। करीब आठ महीने की मेहनत के बाद मुर्गियां काफी बड़ी हो गई थीं। दुकान के पास ही उनकी गौशाला भी है। वहीं पर मुर्गी का बाड़ा भी बनाया गया है। बाड़े में 70 मुर्गियां थीं। बताया कि सोमवार की तड़के बाघ बाड़े में घुस गया और उसने सभी मुर्गियां मार दीं। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश की वजह से जमीन गीली होने के चलते जानवर के पंजों के निशाना साफ दिखाई दे रहे हैं। इसी के चलते लग रहा है कि मुर्गियों को मारने वाला बाघ ही होगा। हमलावर बाघ था या गुलदार इस बात की पुष्टि वन विभाग की टीम के मुआयने के बाद ही हो सकेगी। मुर्गी पालक पंकज सिंह बोहरा ने वन विभाग से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

Ad