उत्तराखण्डजनपद चम्पावतटनकपुरनवीनतमबनबसा

श्री मां पूर्णागिरि का मेला संपन्न, आज से नहीं होंगे रात्रि दर्शन

Ad
ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। कोरोना के चलते लगातार दूसरे वर्ष पूर्णागिरि मेला अल्पवधि में ही संपन्न हो गया। इस वर्ष सरकारी मेले की अवधि तीन माह से कम कर एक माह कर दी गयी थी। जिसकी अवधि शुक्रवार को पूरी हो गयी। पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष व मुख्य पुजारी पंडित भुवन चंद्र पांडेय ने बताया आज एक मई से पूर्णागिरि में रात्रि दर्शन में पाबंदी शुरू हो जाएगी। बताया कि मेले में श्रद्धालुओं की आवक कम होने और व्यवस्थाओं के धीरे धीरे हट जाने से मेले अघोषित रूप से पहले ही संपन्न हो गया था, लेकिन इसका आधिकारिक समापन शुक्रवार को हुआ। लगातार दूसरी बार सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के समय से पहले समापन से पूर्णागिरि धाम के पुजारियों, व्यापारियों, होटल टैक्सियों के स्वामियों, लघु व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। उधर पुजारियों का कहना है उनके साथ ही पूरी दुनिया में कोरोना के प्रकोप से काफी नुकसान व जानमाल की क्षति हुई है। वे मां पूर्णागिरि से मानव जन के स्वस्थ स्वास्थ्य व समृद्धि की कामना करते हैं। विपदा का यह समय जल्द खत्म होगा और माता रानी सबका भला करेंगी।

Ad
Ad

नवीन सिंह देउपा

नवीन सिंह देउपा सम्पादक चम्पावत खबर प्रधान कार्यालय :- देउपा स्टेट, चम्पावत, उत्तराखंड