चम्पावत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित, जिला पत्रकार संगठन ने आयोजित किया कार्यक्रम

चम्पावत। चम्पावत जिला पत्रकार संगठन की ओर से स्वात्थान लडवाल फाउंडेशन के सहयोग से अगस्त क्रान्ति से पूर्व स्वाधीनता संग्राम में अपनी आहूती देने वाले सेनानियों के परिजनों के लिए समान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के सभी स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों ने प्रतिभाग किया।


मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में मुख्य अतिथि एसपी देवेन्द्र पींचा एवं प्रभारी जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, इंडस नेशनल स्कूल की एमडी गरीमा लडवाल, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल व जिला पंचायत सदस्य सरिता बोहरा की मौजूदगी में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेनानियों के परिजनों ने उस समय की विभिन्न प्रकार की बातों से उस दौर की याद दिला दी। जिस दौर में देश के लोगों को अंग्रेजों की ओर से अनेक प्रकार की यातनाएं दी गयीं। कार्यक्रम में एसपी देवेन्द्र पींचा, प्रभारी डीएम हेमन्त कुमार वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, प्रमुख विनीता फर्त्याल, सरिता बोहरा, सूचना अधिकारी गिरीजा शंकर जोशी व महेश चौड़ाकोटी ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान जपनद के सेनानियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सतीश जोशी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष चन्द्र बल्लभ ओली, एएमए भगवत पाटनी, बहादुर फर्त्याल, हरगोविन्द बोहरा, डॉ. महेश ढे़क, प्रकाश चन्द्र जोशी शूल, महेश चौड़ाकोटी, मनमोहन बोहरा, वरिष्ठ पत्रकार गणेश पांडेय, जया पुनेठा, चन्द्रशेखर जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, कैलाश पांडेय, सुरेश गड़कोटी, जीवन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
